यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और आप नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं, चाहे वह आपके घर के लिए हो या व्यवसाय के लिए, Jhatpat Connection से ऑनलाइन आवेदन के साथ प्रक्रिया बहुत आसान हो गई है। हम आपको UPPCL (उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के साथ “Jhatpat Connection up” मे ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इस के बारे पुरी जानकारी दी। आप अपने घर बैठे ही घरेलू और व्यावसायिक दोनों तरह के jhatpat connection uttar pradesh के लिए आवेदन कर सकते हैं jat pat connection के पोर्टल पर जाकर।
Jhatpat Connection Uppcl ( Jat Pat Connection )
Portal Name | uppcl jhatpat connection |
Application Portal Link | Jhatpat Portal |
Connection Type | Domestic, Commercial, Industrial, Institutional, Temporary, Electric Vehicle Charging |
Load Capacity for Jhatpat Connection | Domestic: 1 kW and above |
For Load > 20 kW (Commercial/Industrial) | Apply on Nivesh Mitra Portal: Nivesh Mitra Portal |
Available Load Range | Minimum 1 KW to Maximum 1000 KW |
Required Documents | Identity Proof (Aadhaar, Voter ID, PAN, etc.) Applicant’s Photograph B&L Form (for electrical work) Proof of Ownership or Occupancy (Sale Deed/Lease Deed, etc.) |
Fees | Based on load: Up to 1 kW (BPL): ₹10 Up to 1 kW (non-BPL): ₹50 1 kW to 25 kW: ₹100 Above 25 kW: ₹1,000 to ₹25,000 (depending on load) |
Apply Online | Yes, for new electricity connection applications |
Helpline Number | 1912 (for complaints or issues) |
Jat Pat Connection kya hai
झटपट कनेक्शन यूपीपीसीएल उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की एक ऑफिशल वेबसाइट है जिसके द्वारा झटपट कनेक्शन यूपीपीसीएल शुरू किया गया है झटपट कनेक्शन का मुख्य उद्देश्य है कि आम जनता को जल्दी से जल्दी बिजली का कनेक्शन आसानी से मिल सके इसीलिए झटपट कनेक्शन यूपीपीसीएल ( Jhatpat department ) की शुरुआत की गई है जहां से आप आसानी से ( jhatpat light connection ) बिजली कनेक्शन ले सकते हैं।
Jhatpat Connection facilitate
यह पोर्टल उपयोगकर्ताओं को निम्न सुविधाएं प्रदान करता है:
- उत्तर प्रदेश में न्यूनतम 01 किलोवाट तथा अधिकतम 1000 किलोवाट के नए विद्युत संयोजन हेतु आवेदन कर सकते हैं।
- प्रक्रिया शुल्क तथा अनुमानित लागत का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है।
- स्थल निरीक्षण तथा मीटर की स्थापना हेतु तिथि का चयन किया जा सकेगा।
- आवेदन की स्थिति जान सकेंगे तथा एसएमएस अलर्ट की सुविधा।
क्रम संख्या | विद्युत संयोजन का प्रकार | न्यूनतम लोड (किलोवाट) | अधिकतम लोड (किलोवाट) |
1. | घरेलू (बीपीएल कार्ड धारक) | 01 | 01 |
2. | घरेलू (गैर-बीपीएल) | 01 | 1000 |
3. | व्यावसायिक | 01 | 20 |
4. | औद्योगिक | 01 | 20 |
5. | संस्थागत | 01 | 20 |
6. | अस्थायी | 01 | 20 |
7. | इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग | 01 | 20 |
Jhatpat Connection Documents
झटपट कनेक्शन से बिजली पास कराने के लिए क्या क्या Jhatpat Connection required documents लगता है नीचे दिया गया है।
- आवेदक का पहचान पत्र (आधार/मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड)
- लाइसेंस प्राप्त विद्युत ठेकेदार द्वारा जारी बी एंड एल फॉर्म
- मोबाइल नम्बर
- ई-मेल आईडी
- फोटो
- सिगनेचर
- बैंक पासबुक
- आदि
Jhatpat Connection Apply Online 2025
jhatpat connection के लिए आनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे हमने स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया बताई है इसे फालो करें।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://jhatpat.uppcl.org/ पर जाये। वहाँ, आप अपनी ज़रूरत के अनुसार कनेक्शन का प्रकार चुन सकते हैं और अन्य जानाकारी भी भरे।
- होम पेज पर आपको नए पंजीकरण हेतु यहां क्लिक (Jhatpat Connection sign up ) करें दिखाई देगा आप उसे पर क्लिक करें जैसे ही आप उसे पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- जहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करना है इसमें आपसे आवेदन का नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर पूछा जाएगा यह सब डालने के बाद आप कैप्चा कोड डालकर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे ।
- इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपको रजिस्ट्रेशन नंबर भी मिल जाएगा और आपके मोबाइल में मैसेज भी आ जाएगा अब इसके बाद आपको दोबारा से होम पेज पर आना है ।
- इसके बाद jhatpat connection login करना है लॉगिन आईडी आपके मोबाइल नंबर पर गई होगी और उसके बाद पासवर्ड भी वह डालकर आपको लॉगिन पर क्लिक कर देना है ।
- jat pat connection लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस खुलेगा होम पेज पर आपको यहां पर न्यू इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन एप्लीकेशन फॉर्म इस पर आपको क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे यहां पर आपको नया आवेदन के सामने अप्लाई हेतु पर क्लिक करना होगा ।
- आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको कुल 8 स्टेप दिखाई देंगे सबसे पहले आपको फर्स्ट स्टेप को कंप्लीट करना होगा।
- इसके बाद आपको नीचे आना होगा यहां पर पूछी गई सभी जानकारियां आपको सही-सही भरना है उसके बाद फोटो वगैरा भी आपको अपलोड करना है ।
- सभी जानकारी आपको सही-सही बनने के बाद को नीचे आना है इसके बाद यहां पर आपको एग्री वाले में क्लिक करना है और इसके बाद नेक्स्ट स्टेप पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक मैसेज आएगा जहां पर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट सक्सेसफुली दिखाई देगा यहां आपको एप्लीकेशन नंबर भी दिखाई मिल जाएगा ।
- इसके बाद उसके नीचे नेक्स्ट स्टेप पर जाएं उसे पर आपको क्लिक करना होगा अब आपको नेक्स्ट स्टेप में आपको यह दिखाई देगा कि जहां आपको कई डेट आपको दिखाई देगा जिसमें से आप कोई भी डेट चुन सकते हैं।
- उस डेट पर आपके घर पर jhatpat department के अधिकारी आकर चेक करेंगे कि यह कनेक्शन सही या नहीं फिर उसके बाद नीचे है क्लिक करें ।
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन के लिए फीस जमा करना होगा उसके लिए आप ऑनलाइन पेमेंट के जरिए फीस जमा कर देंगे ।
- इसके बाद फीस स्लिप का प्रिंट आउट भी आप निकल सकते हैं अब आप jhatpat connection up होम पेज पर आएंगे यहां पर फिर से न्यू इलेक्ट्रिसिटी पर करेंगे तो आपके यहां पर आपका एप्लीकेशन नंबर नाम वगैरह सब दिखाई देगा ।
- इसके बाद आगे आपको उसके बाद आपको यहां पर है कोई एक आईडी अपलोड करना होगा इसमें फोटो लगा हो आधार कार्ड, पैन कार्ड या कोई और भी आप यहां पर लगा सकते हैं उसको यहां पर अपलोड कर देना है ।
- और इस तरह से आप का आनलाइन आवेदन हो जायेगा jat pat portal मे।
Jhatpat Connection Helpline Number
jhatpat connection से जुड़ी हुई कोई भी दिक्कत या परेशानी हो तो नीचे दिये गये jhatpat connection contact number से सहायता ले सकते 0522-4944570 पर संपर्क करें।
Jhatpat Connection Form Pdf
झटपट कनेक्शन अगर आप आफलाइन तरीके से लेना चाहते है तो आप नीचे दिये गये लिंक से झटपट कनेक्शन ( jat pat portal ) फार्म डाउलोड कर सकते है।
Form for New Connection | Click Here |
Light Fan Connection Form in Hindi | Click Here |
Light Fan Connection Form in English | Click Here |
Jhatpat Connection price
झटपट कनेक्शन पास करने मे कितने पैसे लगते है जिसे आवेदकों को jat pat portal के माध्यम से एक नया बिजली कनेक्शन प्राप्त होगा। ये लागत लोड क्षमता के उपर निर्भर करता है नीचे दी गई price क्षेत्र और शहर के अऩुसार कम ज्याद हो सकता है।
- 1 KW तक (बीपीएल उपभोक्ता): 10 रुपये
- 1 KW तक (गैर-बीपीएल उपभोक्ता): 50 रुपये
- 1 KW से अधिक और 25 KW से कम: 100 रुपये
- 25 KW से 50 KW : 1,000 रुपये
- 50 KW से अधिक और 56 KVA : 5,000 रुपये
- 56 KVA से अधिक और 500 KVA : 10,000 रुपये
- 500 KVA से अधिक और 3,000 KVA : 15,000 रुपये
- 3,000 KVA से अधिक और 10,000 KVA : 25,000 रुपये
- 10,000 KVA से अधिक: 50,000 रुपये
नोट: प्रोसेसिंग शुल्क पर जीएसटी लागू है।
Jhatpat Connection app download
झटपट मोबाइल ऐप घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक उद्देश्यों के लिए एक ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल है। झटपट एप्लिकेशन का उपयोग उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के तहत बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने के लिए किया जा सकता है। एक बार उपयोगकर्ता पंजीकृत हो जाने के बाद, उन्हें अपने डैशबोर्ड पर आवेदन की स्थिति के बारे में सूचित किया जाएगा। उपयोगकर्ता सिस्टम को अनुरोध भेजकर स्थिति को ट्रैक कर सकता है और अलर्ट प्राप्त कर सकता है। Jhatpat Connection app download कैसे करें नीचे बताया गया है।
Jhatpat Connection app download करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर मे सर्च करें Jhatpat Connection app और सबसे पहले आपको यह ऐप दिखाई देगा उस क्लिक करके डाउलोड कर सकते है
FAQs
प्रश्न 01 : नया बिजली कनेक्शन लेना है। कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर: घरेलू श्रेणी में 01 किलोवाट या उससे अधिक तथा अन्य श्रेणी (वाणिज्यिक/औद्योगिक/संस्थागत/अस्थायी/इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग) में अधिकतम 20 किलोवाट लोड के लिए बिजली कनेक्शन लेने के लिए झटपट पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। झटपट पोर्टल की वेबसाइट है
https://jhatpat.uppcl.org/online/frmlogin.aspx।
प्रश्न 02: यदि दुकान या औद्योगिक कार्य के लिए 20 किलोवाट से अधिक लोड का कनेक्शन लेना है तो कहां आवेदन करना होगा?
उत्तर: वाणिज्यिक/औद्योगिक/संस्थागत इकाई को 20 किलोवाट से अधिक लोड का कनेक्शन लेने के लिए निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन करना होगा। निवेश मित्र पोर्टल की वेबसाइट है:- https://niveshmitra.up.nic.in
प्रश्न 03: झटपट पोर्टल पर आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले क्या करना होगा?
उत्तर: झटपट पोर्टल पर आवेदक का केवाईसी अनिवार्य है, इसलिए आवेदक को सबसे पहले झटपट पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के लिए आवेदक का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर आवश्यक है।
प्रश्न 04: क्या झटपट पोर्टल पर पंजीकरण के लिए आवेदक को किसी प्रकार का भुगतान करना होगा?
उत्तर: नहीं।
प्रश्न 05 : आवेदन करने के पश्चात क्या विभाग आवेदक के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर कॉल करके सम्पर्क करेगा या केवल एस.एम.एस. के माध्यम से सूचित किया जाएगा?
उत्तर: आवेदन की स्थिति में परिवर्तन होने अथवा विभाग द्वारा उठाए गए प्रश्नों के संबंध में आवेदक के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एस.एम.एस. के माध्यम से सूचित किया जाएगा। आवश्यकतानुसार विभाग आवेदक के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर कॉल करके सम्पर्क करेगा।